ADVERTISEMENTREMOVE AD

America ने यूक्रेन के लिए सुरक्षा सहायता का किया ऐलान, 27 करोड़ डॉलर की मिलेगी मदद

America-Ukraine: हथियारों के साथ-साथ 580 फीनिक्स घोस्ट सामरिक मानव रहित हवाई प्रणाली भी दी जाएगी.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिका यूक्रेन को 27 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता का अतिरिक्त पैकेज देगा।

रक्षा विभाग द्वारा जारी एक फैक्टशीट के अनुसार, सहायता के नए दौर में चार हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स (हिमार्स) और हिमार्स के लिए अतिरिक्त गोला-बारूद, चार कमांड पोस्ट वाहन, 105एमएम गोला-बारूद के 36,000 राउंड, 3,000 एंटी-आर्मर शामिल हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि हथियारों के साथ-साथ 580 फीनिक्स घोस्ट सामरिक मानव रहित हवाई प्रणाली भी दी जाएगी।

पैकेज का हिस्सा, कुल 17.5 डॉलर है, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा सीधे राष्ट्रपति ड्रॉडाउन अथॉरिटी (पीडीए) के तहत अनुमोदित किया जाएगा। वहीं, पेंटागन ने कहा, शेष 9.5 करोड़ डॉलर रक्षा विभाग के नेतृत्व वाले यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल (यूएसएआई) से आ रहे हैं। जबकि पीडीए द्वारा अनुमोदित हथियार सीधे मौजूदा पेंटागन स्टॉक से लिए जाते हैं, यूएसएआई एक प्राधिकरण है जिसके तहत अमेरिकी सरकार अनुबंधों के माध्यम से उद्योग से हथियार खरीदती है।

फैक्टशीट के अनुसार, नया घोषित पैकेज, बाइडेन प्रशासन की शुरुआत के बाद से यूक्रेन के लिए सुरक्षा सहायता की कुल अमेरिकी प्रतिबद्धता को लगभग 8.2 अरब डॉलर तक ले आया है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×