इस्लामाबाद, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर(सेंटकॉम) जनरल केनेथ मैकेंजी जूनियर शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचे। सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनके साथ 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया है और वह पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
अप्रैल में पाकिस्तान की उनके पहले दौरे के दौरान, जनरल मैकेंजी जूनियर ने प्रधानमंत्री इमरान खान और चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की थी।
शुक्रवार को यह घोषणा भी की गई कि अमेरिकी रक्षा विभाग का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह पाकिस्तानी नागरिक और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करने इस्लामाबाद पहुंचेगा।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)