ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह को कांग्रेस नेता ने भेजा विशेषाधिकार प्रस्ताव नोटिस,संसद को गुमराह करने का आरोप

Amit Shah पर महाराष्ट्र की महिला कलावती बंदुरकर के मामले में संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) नेता मनिकम टैगोर ने गुरुवार को महाराष्ट्र की महिला कलावती बंदुरकर के मामले में संसद को गुमराह करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया.

शाह ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही चर्चा के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में एक विधवा कलावती के घर 2008 में राहुल गांधी की बहुप्रचारित यात्रा का जिक्र किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपे गए अपने विशेषाधिकार प्रस्ताव पत्र में टैगोर ने कहा, "मैं केंद्रीय गृह मंत्री शाह द्वारा संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने और एक नोटिस लाने के लिए लिख रहा हूं."

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लोकसभा के नियमों के अनुसार, सदन को संबोधित करते समय सटीक और सच्ची जानकारी की पवित्रता बनाए रखना मंत्री का कर्तव्य है.

कांग्रेस नेता ने कहा, "यह मुद्दा कल यानी 8 अगस्त को लोकसभा में गृह मंत्री द्वारा दिए गए एक बयान से संबंधित है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के एक किसान की विधवा कलावती के घर पर सरकार द्वारा कथित तौर पर दी गई सुविधाओं का विवरण प्रदान किया था.“

टैगोर ने कहा, "हमारे लिए बेहद निराशा की बात है कि इस बयान का संबंधित कलावती ने खुद मीडिया चैनलों पर जोरदार खंडन किया है, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों ऐसी कोई सुविधा प्रदान नहीं की है." राहुल गांधी ने उनका घर बनाने में मदद की.

उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए बयान और प्रभावित कलावती द्वारा बताई गई वास्तविकता के बीच यह विसंगति लोकसभा में प्रस्तुत की गई जानकारी की सत्यता पर गंभीर संदेह पैदा करती है और यह लोकसभा के नियम 22 व अध्याय 20 के तहत विशेषाधिकार का उल्लंघन है.“

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के विरुधुनगर से लोकसभा सांसद टैगोर ने कहा,"उपरोक्त परिस्थितियों के आलोक में, मुझे आशा है कि आप इस मामले का संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई शुरू करने पर विचार करेंगे. लोकसभा नियमों के अध्याय 20 के नियम 22 में उल्लिखित विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया जाना चाहिए. इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप केंद्रीय मंत्री के खिलाफ उनके बयान के लिए विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने के लिए अपने सम्मानित अधिकार का प्रयोग करें, जो जमीनी हकीकत के सीधे विरोधाभासी प्रतीत होता है और उन्हें माफी मांगने का निर्देश दें.''

उनकी यह टिप्पणी शाह द्वारा राहुल गांधी पर तंज करने और संसद भवन को 2008 में कांग्रेस नेता की कलावती के घर की यात्रा की याद दिलाने के एक दिन बाद आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा था, "इस सदन में एक नेता ऐसे हैं, जिनका राजनीतिक करियर अब तक 13 बार शुरू हो चुका है. और सभी 13 प्रयास विफल रहे हैं."

कांग्रेस नेता की विदर्भ यात्रा का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "इस नेता ने एक गरीब  महिला कलावती के घर का दौरा किया और उनके घर पर भोजन किया. इसके बाद उन्होंने गरीबी के बारे में बात की और सदन में उनकी कठिनाइयां बताई. उनकी सरकार इसके बाद छह साल तक सत्ता में रही. मैं पूछना चाहता हूं कि आपने उनके लिए क्या किया? मोदी सरकार ने उन्हें घर, बिजली, गैस, राशन और शौचालय दिया."

शाह ने यह टिप्पणी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×