ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर में एक और ब्लास्ट, 5 लोग गिरफ्तार, DGP बोले- सुलझा लिया केस

Amritsar: हफ्तेभर में स्वर्ण मंदिर के आसपास के इलाकों में अब तक तीन बार धमाका हो चुका है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमृतसर (Amritsar Blast) में कम तीव्रता वाले विस्फोट की अब तक तीन बार सूचना मिली थी. 10 मई की देर रात एक बार फिर स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास विस्फोट की सूचना मिली. इस पर पंजाब पुलिस (Punjab) ने कहा कि, गुरुवार, 11 मई की तड़के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास श्री गुरु राम दास निवास के पास हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट के लिए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो इस साजिश के पीछे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ट्विटर पर कहा कि घटना में शामिल पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ मामला सुलझा लिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, "अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट का मामला सुलझ गया, पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है." आगे की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी.

बता दें कि, हफ्तेभर में आसपास के इलाकों में हुआ यह तीसरा धमाका है. धमाका गुरुवार, 11 मई को करीब 12.30 बजे (रात) हुआ. समाचार एजेंसी ने पंजाब पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि, धमाका करने का मकसद शांति भंग करना था.

हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने पहले कहा, "लगभग 12.15-12.30 बजे एक तेज आवाज सुनी गई. संभावना है कि यह एक और धमाका हो सकता है. इसकी पुष्टि की जा रही है और इसकी पुष्टि होनी बाकी है. हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं. लेकिन अंधेरा होने के कारण हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."

कम तीव्रता वाले विस्फोटों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एचएस धामी ने कहा कि, "यह पंजाब सरकार की नाकामी है. हम अब अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे. हम पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह करते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×