ADVERTISEMENTREMOVE AD

Andhra Pradesh Train Accident: दो ट्रेनों की टक्कर में 13 की मौत, 50 ज्यादा घायल

Andhra Pradesh Train Accident: PM मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजन को PMNRF से 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Train Accident) के विजयनगरम जिले में रविवार, 29 अक्टूबर को दो ट्रेनों की टक्कर में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. हादसे में 13 यात्रियों की जान चली गई और 50 से ज्यादा घायल हैं.

हादसे में विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन (08504 ) और विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (08532) आपस में टकरा गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजयनगरम एसपी दीपिका ने बताया "अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 7 की पहचान हो चुकी है और शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है."

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया....

"हम फिलहाल ट्रैक बहाली के काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बचाव अभियान अब खत्म हो गया है...हम आज शाम 4 बजे तक ट्रैक साफ करने की कोशिश कर रहे हैं..."

ड्राइवर ने लाल सिग्नल किया था पार

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि जिस ट्रेन से पीछे से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सिग्नल मिस कर दिया था. “उसने लाल सिग्नल पार कर लिया… यह पीछे से हुई टक्कर थी. सामने वाली लोकल ट्रेन बहुत धीमी गति से थी."

हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेंस भेजने के निर्देश दिए हैं. आसपास के अस्पतालों में घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने का आदेश भी दिया गया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस और राजस्व सहित अन्य विभागों के समन्वय के आदेश जारी किए हैं जिससे घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.

हादसे के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है. भुबनेश्वर - 0674-2301625, 2301525, 2303069. वाल्टेयर - 0891- 2885914.

पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बात की, मुआवजा राशि का एलान 

हादसे के बाद पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना की. PMO ने खुद इसकी जानकारी दी. एक्स पर PMO ने लिखा कि प्रभावित लोगों को सभी संभव सहायता दी जा रही है.

एक दूसरे पोस्ट में पीएमओ ने जानकारी दी कि प्रधान मंत्री ने मुआवजा राशि की घोषणा की है. प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये मिलेंगे जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे.

दूसरी तरफ सीएम कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को जल्दी राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.

हादसे की तस्वीरें

12 ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि हादसे के बाद 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 15 अन्य ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. "हमने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है, जिससे वे इलाके में न फंसे. हमने आंशिक रूप से (पटरियां) ठीक कर ली हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×