मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख लोगों ने सोमवार को मुंबई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने वालों में अनिल अंबानी, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन और आदि गोदरेज प्रमुख रहे।
चंद्रशेखरन और उनकी पत्नी ने मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक मतदान केंद्र में वोट डाला, जबकि गोदरेज ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में मतदान किया।
उद्योगपति अनिल अंबानी ने कफ परेड में स्थित एक मतदान केंद्र में वोट डाला। वाहन बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने जुहू में वोट डाला।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेडर रोड स्थित अपने आधिकारिक आवास के पास बने एक मतदान केंद्र में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया।
कॉरपोरेट जगत से जुड़े अधिकतर लोगों ने दक्षिण मुंबई संसदीय सीट पर अपना वोट डाला है, जहां कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा का मुकाबला शिवसेना के मौजूदा सांसद अरविंद सांवत से है।
भाषा
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)