ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत का थीम सॉन्ग 'हिंदुस्तानी वे' हुआ लॉन्च

टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए अनुराग ने लांच किया चियर सॉन्ग

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए अधिकारिक चियर सॉन्ग लॉन्च किया है।

हिंदुस्तानी वे शीर्षक वाले इस गीत को युवा पॉप गायिका अनन्या बिड़ला ने गाया है और इसे अनुभवी भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने संगीतबद्ध किया है।

इस मौके पर अनुराग, रहमान और अनन्या के अलावा केंद्रिय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अनुराग ने इस प्रोजेक्ट के लिए कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा, मैं एआर रहमान और अनन्या बिड़ला को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने इस संगीत को जोश के साथ गाया। आपने टीम इंडिया और चियर फॉर इंडिया के लिए इस गाने के माध्यम से रूचि दिखाई। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

प्रमाणिक ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए चियर फॉर इंडिया अभियान शुरू किया। देशभर में सभी लोगों ने इस पहल का समर्थन किया। मैं रहमान और अनन्या को इसमें साथ आने के लिए धन्यवाद देता हूं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×