ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्‍टर ने बताया, हालत सुधरने के बावजूद जयललिता ICU में क्यों हैं

22 सितंबर को जयललिता को भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता स्वास्थ्य सुधार के बावजूद आईसीयू में हैं. इस बारे में हॉस्पिटल के चेयरमैन ने सफाई दी है.

हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. प्रदीप सी रेड्डी ने शुक्रवार को बताया कि जयललिता बिना वेंटिलेटर के भी रह सकती हैं. लेकिन उनकी प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम है. इसलिए उनके फेंफड़ों को इंफेक्शन से बचाने के लिए आईसीयू में रखा गया है.

मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि हमारी कोशिशों और लोगों की प्रार्थनाओं से अच्छा परिणाम आया है. वो जब चाहें तब हॉस्पिटल छोड़ सकती हैं. हमने उन्हें हॉस्पिटल में रखा है ताकि उनके दूसरे सिस्टम भी चुस्त हो सकें.
डॉ. प्रदीप सी रेड्डी, चेयरमैन, अपोलो हॉस्पिटल

डॉ. रेड्डी ने बताया कि जयललिता का खाना-पीना सामान्य है. उन्हें हाई प्रोटीन डाइट पर रखा गया है. रेड्डी ने ये भी कहा कि जब भी सही लगेगा, उन्हें आईसीयू से बाहर लाया जाएगा.

22 सितंबर को हुईं थी भर्ती

68 साल की जयललिता को 22 सितंबर को बुखार और शरीर में पानी की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अस्पताल में ज्यादा समय तक रहने को कहा था, क्योंकि वह संक्रमण से पीड़ित थीं. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी.

लंदन से आए एक डॉक्टर और दिल्ली एम्स के तीन डॉक्टरों ने मिलकर अम्मा का इलाज किया था.

जयललिता के अस्पताल में इलाज चलने के दौरान समर्थकों ने मंदिरों, गिरजाघरों और मस्जिदों में उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की थी. सुगुमर चेन्नई में तो एक ऑटो रिक्शा चालक ने जयललिता के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ करने के लिए मरीजों को फ्री ड्रॉप सुविधा देना शुरू कर दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×