पाकिस्तान के बलूचिस्तान से पकड़े गए कथित रॉ एजेंट की गिरफ्तारी से अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली कूटनीतिक पहल को बड़ा झटका लग सकता है.
पाकिस्तान ने दावा किया है कि बलूचिस्तान में पकड़े गए भारतीय नौसेना के अधिकारी और कथित रॉ एजेंट कुलभूषण यादव के ‘हैंडलर’ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हैं.
पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते दक्षिण बलूचिस्तान से कथित तौर पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करने वाले जासूस कुलभूषण यादव को गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान की सेना ने हाल ही में यादव का एक इकबालिया बयान वाला वीडियो भी जारी किया था, जिसमें कुलभूषण ने स्वीकार किया था कि वह भारतीय नौसेना के अधिकारी हैं.
खतरे में पड़ सकती है दोनों देशों के बीच बातचीत
पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि इस विवाद में डोभाल का नाम सामने आने के बाद सुरक्षा व आतंकवाद के मुद्दों पर दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच संवाद रद्द हो जाने का खतरा पैदा हो गया है.
खबर में कहा गया है, ‘‘सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि यादव के इकबालिया बयान से भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पाकिस्तान खासकर बलूचिस्तान में हिंसा भड़काने की रॉ की वर्तमान नीति की पुष्टि हुई है.”
पाक के आरोपों को भारत ने किया खारिज
इससे पहले पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने मंगलवार को दावा किया था कि पकड़े गए रॉ एजेंट कुलभूषण यादव को सीधे तौर पर भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल निर्देश दे रहे थे. वहीं भारत ने पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी किए गए वीडियो को खारिज करते हुए पाकिस्तान के सभी आरोपों को भी खारिज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)