अभिनेत्री अर्शी खान इस बात से हैरान हैं कि कितने लोग अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर सुर्खियों में आने की कोशिश कर रहे हैं। वह इस व्यवहार को घृणित कहती हैं।
अर्शी ने आईएएनएस को बताया कि यह घृणित है कि जब भी कोई लोकप्रिय हस्ती मर जाता है तो लोग स्वयं के लाभ की तलाश करते हैं। मैं बहुत से लोगों से निराश हूं, जो सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर लाइमलाइट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया में उनकी कार्रवाई और बयान ओवरएक्टिंग और नकली लग रहे हैं।
बिग बॉस 14 से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री का सुझाव है कि ऐसे लोगों को यो सब करने के बजाय खुद पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोग दावा कर रहे हैं कि वे सुन्न हैं, और इससे बाहर आने में असमर्थ हैं। वह सिड की आत्मा की शांति के लिए दुआ करें, ये बाइट देने में खुद को शामिल करने से अधिक सहायक होगा। वे कुछ भी कर सकते हैं अच्छे कारण जैसे कम भाग्यशाली लोगों को खाना खिलाना या सिद्धार्थ के नाम पर दान करना आदि।
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
--आईएएनएस
एमएसबी/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)