ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण कुमार सिन्हा होंगे एसपीजी के नए निदेशक

प्रधानमंत्री समेत सभी वीवीआईपी को सुरक्षा मुहैया कराती है एसपीजी. 

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करीब 16 महीने के बाद विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) को अब नया निदेशक मिल गया है. सरकार ने अरुण कुमार सिन्हा को एसपीजी का निदेशक नियुक्त किया है. एसपीजी प्रधानमंत्री समेत अन्य वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करता है.

केरल कैडर के साल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा के नाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है.

सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 52 वर्षीय सिन्हा को पद संभालने की तारीख से दो साल के प्रारंभिक कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है. फिलहाल वह अपने कैडर राज्य में हैं.

1981 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी के. दुर्गा प्रसाद के 25 नवंबर 2014 को हटने के बाद 1989 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव एसपीजी का काम देख रहे थे. विवेक श्रीवास्तव को दिसंबर 2014 में आईबी से प्रतिनियुक्ति पर लाया गया था और उनका कार्यकाल इस साल अक्तूबर में समाप्त हो रहा है.

विवेक श्रीवास्तव अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वापस आईबी में चले जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×