ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam Floods: असम में भूस्खलन और बाढ़ से तबाही, अब तक 8 लोगों की मौत

बारिश के चलते आई बाढ़ से राज्य का लगभग 90 प्रतिशत इलाका तबाह हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में शनिवार को भी बारिश का कहर जारी रहा। बारिश के चलते आई बाढ़ से राज्य का लगभग 90 प्रतिशत इलाका तबाह हो गया।

भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में राज्य में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाढ़ में 5 लोगों की मौत हो गई। बारपेटा, दारंग, हैलाकांडी, करीमगंज और सोनितपुर जिलों से मौत होने की सूचना मिली है। राज्य के पांच जिलों से 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

होजई जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। इस हादसे में 3 बच्चे लापता हो गए। वहीं 21 अन्य को बचा लिया गया।

प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 32 जिलों में 4,296 गांव है। इन गांवों की आबादी तकरीबन 30,99,762 है, जो पिछले 24 घंटों में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो रहे है।

--आईएएनएस

पीके/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×