असम के कामरूप ग्रामीण जिले के रंगिया में रविवार को एक दुखद घटना में दो स्कूली बच्चे बाढ़ के पानी में बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पानी में डूबी सड़क पर चार लड़के सेल्फी ले रहे थे, जबकि पानी का तेज बहाव उनमें से दो को बहा ले गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम 10वीं कक्षा के दोनों छात्रों, जुमान दास और हिमांगशु दास के रूप में पहचाने गए लापता लड़कों के लिए तलाशी अभियान चला रही है।
एक अन्य घटना में, डिब्रूगढ़ जिले के चबुआ इलाके के पास ब्रह्मपुत्र में एक नाव के पलट जाने से कम से कम चार लोग लापता हो गए।
नौ लोगों को लेकर नाव महमोरा से बलिजन की ओर जा रही थी, जबकि पांच लोग तैरने में कामयाब रहे, जबकि चार अन्य लापता हो गए। इनकी पहचान रोहमोरिया बारातिसुक के सुंकू कुर्मी और धामन दास, चबुआ के शंकर यादव और मोहमोरा के किशन यादव के रूप में हुई है।
आशंका जताई जा रही है कि ओवरलोडिंग की वजह से नाव पलट गई।
असम में रविवार को बाढ़ से संबंधित घटनाओं के कारण कुल 10 लोग लापता हो गए।
कछार जिले में रविवार को भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बाढ़ से छह लोगों की मौत हो गई।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पहले से ही राज्य के 33 जिलों के 5,137 गांवों के 42,28,157 निवासी बाढ़ की चपेट में हैं।
इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)