ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam: नशा विरोधी अभियान में पुलिस ने ड्रग तस्कर को मार गिराया

Assam: एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस अभियान में करीब 13 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम (Assam) के तिनसुकिया जिले में रविवार को पुलिस से बचने की कोशिश के दौरान एक कथित ड्रग तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना जिले के टोंगोना इलाके की है। मृतक की पहचान बिनोद मोरन के रूप में हुई है।

तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने आईएएनएस को बताया कि नशा विरोधी अभियान में दोपहर करीब दो बजे चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उनमें से मोरन ने भागने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, जब पुलिस दल ने गोलियां चलाईं, तो मोरन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दुर्भाग्य से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस अभियान में करीब 13 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है और कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×