ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 राज्यों में काउंटिंग की क्या तैयारी: UP में 70000 पुलिसबल, 403 मतगणना केंद्र

10 मार्च को सुबह आठ बजे काउंटिंग शुरू होगी और 9 बजे से रूझान आने लगेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बस कुछ घंटों का इंतजार और पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे (5 States Assembly Election result) देश के सामने होंगे. काउंटिंग की तैयारी चल रही है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर मणिपुर तक मतगणना के दिन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही क्विंट की टीम भी तैयार है आपको सबसे सटीक खबर देने के लिए. 10 मार्च को सुबह आठ बजे काउंटिंग शुरू होते ही आपको क्विंट पर हर अपडेट मिलेगी और साथ ही चुनावी नतीजों का पूरा विश्लेषण भी आपको मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10 मार्च को सुबह आठ बजे काउंटिंग शुरू होगी और 9 बजे से रूझान आने लगेंगे. दोपहर 12 तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस पार्टी की सरकार किस राज्य में बनेगी.

उत्तर प्रदेश में क्या तैयारी?

उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को काउंटिंग के दिन लिए करीब 70,000 पुलिस, 245 अर्ध सैनिक बल और 69 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी. मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने जानकारी दी है कि EVM स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई हैं. आंतरिक सुरक्षा के लिए CISF लगाई गई है, वहीं बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सिविल पुलिस संभालेंगी. निगरानी के लिए CCTV लगाए गए हैं. पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया किपोस्टल बैलेट की गिनती खत्म होने के बाद EVM के अंतिम राउंड में मतों की गिनती की जाएगी और विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी.

वहीं राज्य में पूरे दिन शराब की बिक्री पर रोक रहेगी, नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड की सभी 13 जिलों में काउंटिंग की तैयारी हो गई है, हर विधानसभा के लिए 3 हॉल हैं, जिनमें 2 में EVM और एक में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 3-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरा लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन की ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

पंजाब में सुबह आठ बजे से 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना होगी. मतगणना के दौरान बाहरी लोगों को एंट्री नहींं मिलेगी, कर्मचारियों को पिछले कई दिनों से खास ट्रेनिंग दी जा रही थी. साथ ही गोवा और मणिपुर में भी मतगणना के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×