ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्ति इंफोटेक की अब ओवरसीज मार्केट पर नजर

अस्ति इंफोटेक की अब ओवरसीज मार्केट पर नजर

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु, 21 मई (आईएएनएस)| जीपीएस, आरएफआईडी, ब्लूटूथ और एनएफसी तकनीक के अनुकूल बिजनेस सोल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी अस्ति इंफोटेक की अब वैश्विक बाजार में विस्तार पर नजर है।

कंपनी इसके लिए पांच से सात करोड़ रुपये का निवेश हासिल करना चाहती है, ताकि ग्लोबल मार्केट में मजबूती से कंपनी का दायरा बढ़ाया जा सके। जीपीएस ट्रैकिंग सोल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी अस्ति इंफोटेक ने एक बयान में कहा, कंपनी का मकसद मेट्रो शहरों में लोगों की जीवनशैली को व्यक्तियों की जरूरतों के अनुसार सुविधाजनक बनाना है। इसके लिए कंपनी सुरक्षित माहौल, संचालन में पारदर्शिता, और सक्षमता सुनिश्चित कराती है।

कंपनी ने कहा, निकट भविष्य में अस्ति इंफोटेक कंपनियों की उत्पादकता और जवाबदेही में सुधार लाने के लिए कंपनियों के कैंपस में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों पर निगरानी रखने के लिए सोल्यूशन विकसित करना चाहती है।

कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे ओवरसीज मार्केट में विस्तार करने की है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×