ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाहौर में हुए बम धमाके में 50 से ज्यादा की मौत, 100 घायल

धमाके के वक्त पार्क में बड़ी संख्या में मौजूद थे महिलायें और बच्चे.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के लाहौर में गुलशन टाउन स्थित एक पार्क में रविवार शाम हुये बम धमाके में करीब 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गये.वहीं स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक इस धमाके में अब तक मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंच चुकी है.

धमाके के वक्त पार्क में मौजूद थे महिलायें और बच्चे

इकबाल टाउन के पुलिस अधीक्षक डॉ. मुहम्मद इकबाल के मुताबिक यह आत्मघाती धमाका बच्चों के पार्क में किया गया. जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त पार्क में कई महिलायें और बच्चे मौजूद थे.शहर के बीचोंबीच स्थित इस पार्क में छुट्टी के दिन की वजह से काफी भीड़ थी. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों और घायलों में सबसे बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की ही है.

लाहौर में अलर्ट जारी

बम धमाके के फौरन बाद घटना स्थल पर बचाव दल और सुरक्षा बल पहुंच चुके हैं. लाहौर में हुए इस बम धमाके के बाद शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. घटना स्थल को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. इसके साथ ही लाहौर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×