केरल में एक बार फिर आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला सामने आया है. केरल के कन्नुर जिले में सोमवार को आरएसएस से जुड़े 4 कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
12 नवंबर को केरल के थिसूर जिले के गुरूवायुर शहर में आरएसएस से कार्यकर्ता आनंदन नाम के कार्यकता की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप सत्ताधारी सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर लगा था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
केरल में जारी है हिंसा का दौर!
बीजेपी और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं के बीच पिछले कुछ समय से लगातार हिंसात्मक टकराव हो रहा है. इसकी शुरुआत उत्तर केरल के कन्नूर से हुई थी.
कन्नूर में बीते तीन दशकों में दोनों पार्टियों के करीब 200 लोगों की हत्या हो चुकी है. पिछले दिनों स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट कुम्मानम राजशेखरन ने कथित लाल और जिहादी आतंक के खिलाफ प्रदेश भर में यात्रा निकाली थी.
इसमें नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह भी शामिल हुए थे. शनिवार को ही ABVP ने त्रिवेंद्रम में केरल में बढ़ रही राजनीतिक असहिष्णुता के खिलाफ रैली निकाली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)