ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार कभी भी हो सकता है बंद- आचार्य प्रमोद

अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का लगाया था आरोप.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने निशाना साधा है और कहा है कि दरबार कभी भी बंद हो सकता है. प्रमोद कृष्णन ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है. उन्होंने कहा कि, बागेश्वर धाम वाले महापुरुष को स्मरण रखना चाहिये कि कृपा का धंधा थोड़ा रिस्की है, निर्मल बाबा को भी मीडिया बड़ा दिखाता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, इन दिनों बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री विवादों में फंसे हुए हैं. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को फैलाने और बढ़ावा देने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी हो चुकी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था, भारत में चादर चढ़ाना और कैंडल जलाना तो आस्था है, लेकिन अर्जी का नारियल बांधना अंधविश्वास है. पता नहीं लोग इतना दोगलापन कहां से लाते हैं. उन्होंने कहा था, देश में हिंदू बाबाओं के खिलाफ खास अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वे इससे नहीं डरते.

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के नागपुर में श्रीराम चरित्र-चर्चा का आयोजन हुआ था. तब वहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा था. इस दौरान अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिव्य दरबार और प्रेत दरबार की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिए जाने का आरोप था. वहीं इसके बाद से विवाद का सिलसिला जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×