ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Result 2024 Live Updates: बहरामपुर से TMC के यूसुफ पठान आगे, कांग्रेस पीछे

Baharampur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बहरामपुर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Baharampur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बहरामपुर (Baharampur) लोकसभा सीट से डॉ. निर्मल कुमार साहा (बीजेपी) (DR.Nirmal Kumar Saha(BJP)), अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) (Adhir Ranjan Chowdhury(Congress)), यूसुफ पठान (एआईटीसी) (Pathan Yusuf(AITC)) उम्मीदवार हैं. बहरामपुर (Baharampur) लोकसभा सीट से यूसुफ पठान ताजा आंकड़ों में बढ़त बनाएं हुए है.


बहरामपुर (Baharampur) लोकसभा सीट पर 13 May को Phase 4 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में कांग्रेस (Congress) से अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) जीते थे. उन्होंने एआईटीसी (AITC) के अपुर्बा सरकार (डेविड) (Apurba Sarkar (David)) को हराया था. बहरामपुर (Baharampur) में साल 2014 में कांग्रेस (Congress) के अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने एआईटीसी (AITC) के इंद्रनील सेन (Indranil Sen) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहरामपुर लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

बहरामपुर (Baharampur) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला डॉ. निर्मल कुमार साहा (बीजेपी) (DR.Nirmal Kumar Saha(BJP)), अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) (Adhir Ranjan Chowdhury(Congress)), यूसुफ पठान (एआईटीसी) (Pathan Yusuf(AITC)) के बीच है. यहां से यूसुफ पठान बढ़त बनाएं हुए है

बहरामपुर (Baharampur) लोकसभा सीट में बुरवान, कंडी, बहारामपुर, भरतपुर, रेजिनगर, बेलडांगा, नवदा विधानसभा सीटें आती हैं.

बहरामपुर (Baharampur) लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की लोकसभा सीटों में से एक है.

बहरामपुर लोकसभा सीट से यूसुफ पठान 13475 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी दूसरे स्थान पर हैं. (1:38 बजे तक के आंकड़े)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×