उत्तर प्रदेश के बहराइच डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज के इंतजार में एक दस महीने के मासूम ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मासूम के इलाज के लिए परिजनों से घूस के तौर पर तीस रुपए की मांग करता रहा.
परिजनों के पास तीस रुपए भी न होने के चलते अस्पताल स्टाफ ने लापरवाही की, इसबीच मासूम बच्चे की मौत हो गई.
अस्पताल के सीएमएस ओपी पांडेय के मुताबिक, परिजनों की शिकायत है कि स्वीपर ने बेड उपलब्ध कराए जाने के बदले तीस रुपए की घूस मांगी थी. शिकायत पर स्वीपर को ड्यूटी से हटा दिया गया है.
चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि ड्यूटी पर तैनात नर्स को भी हटा दिया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)