ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में बजरंग दल ने बुलाया बंद, गौरक्षकों पर हुए हमले के खिलाफ विरोध

कर्नाटक में बजरंग दल ने बुलाया बंद, बढ़ाई गई सुरक्षा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
तुमकुरु, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार ने तुमकुरु जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि बजरंग दल ने 19 अक्टूबर को गौरक्षकों पर हुए हमले की निंदा करने के लिए शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ऑटो चालक संघों, व्यवसायियों और समुदाय के नेताओं ने बंद को अपना समर्थन दिया है, लेकिन बस सेवाएं सामान्य रहेंगी।

हिंदू संगठन भी हमलों के पीछे सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

यह बंद शाम छह बजे तक रहेगा।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मंजू भार्गव और किरण पर कथित तौर पर क्षेत्र में बूचड़खानों में गायों के परिवहन की जांच के लिए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया था, जिससे बेंगलुरू से लगभग 69 किलोमीटर दूर जिले में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी।

अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

राज्य भर में बजरंग दल की सभी इकाइयों ने बंद को अपना समर्थन दिया है।

--आईएएनएस

एसएस/

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×