गुजरात की सूरत पुलिस ने साल की शुरुआत में जब आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल में डमी आतंकवादी को ‘मुस्लिम’ दिखाया तो जमकर हंगामा हुआ.आखिरकार गुजरात की सीएम ने इस मामले को लेकर खेद भी जताया.
हाल ही में एक मॉक ड्रिल के दौरान अल्लाह-हू-अकबर नारेबाजी पर मैनचेस्टर के पुलिस चीफ ने भी सार्वजनिक माफी मांगी है.
अब हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लिए विवाद की वजह रहे अयोध्या में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने अपने मॉक ड्रिल में डमी विरोधियों के लिए ‘मुस्लिमों’ की वेश-भूषा का इस्तेमाल किया है.
प्रशिक्षण के साथ-साथ इस शिविर में कार्यकर्ताओं के लिए जिस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, उसमें विरोधियों के तौर पर जिन युवकों का इस्तेमाल किया गया उन्हें मुस्लिमों की टोपी पहनाई गई और वैसी दाढ़ी भी बनाई गई. वीडियो के साथ-साथ तस्वीरों में भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता ‘टोपी’ लगाए युवकों का मुकाबला कर रहे हैं.
कट्टर हिंदूवादी संगठन अपने युवा कार्यकर्ताओं को लाठी से लेकर हथियारों तक का इस्तेमाल भी सिखा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)