ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाकिर नाईक के ‘पीस टीवी’ पर बांग्लादेश में प्रतिबंध  

जाकिर नाईक के टीवी चैनल पर भारत सरकार की भी नजर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश सरकार ने रविवार को विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के टीवी चैनल पीस टीवी पर बैन लगा दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमु ने कहा, “हमने देशभर में चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है.”

ढाका के राजनयिक इलाके ‘गुलशन’ में स्थित एक स्पेनिश रेस्तरां में एक जुलाई को हुए आतंकवादी हमले के बाद खबरें आई थीं कि सात हमलावरों में से दो इस्लामिक प्रचारक नाईक के भाषणों से प्रेरित थे. हमले में 18 विदेशी नागरिकों सहित 22 लोग मारे गए थे.

भारत भी कार्रवाई की तैयारी में?

भारतीय प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि वे नाईक के भाषणों की जांच कर रहे हैं और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमने जाकिर नाईक के भाषणों का संज्ञान ले लिया है और इस मामले में जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं.”

वहीं मुंबई निवासी नाईक का कहना है कि वह इस बात से ‘पूरी तरह इंकार’ करते हैं कि उन्होंवे ढाका में आतंकवादी हमले के लिए प्रेरित किया है. नाईक ने एक बयान में कहा, “मेरा कोई भी ऐसा भाषण नहीं है, जिसमें मैने एक-दूसरे की हत्या के लिए प्रोत्साहित किया हो, चाहे वे मुस्लिम हों या गैर मुस्लिम.”

बांग्लादेश ने कहा है कि नाईक के फाइनेंसशियल ट्रांजेक्शन्स की भी जांच की जा रही है. तो वहीं भारत में नाईक के ईमेम, फोन रिकॉर्ड्स और उनके विदेश दौरे के फंडिंग की जांच हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×