ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bank of Baroda बॉन्ड के जरिए जुटाएगा एक हजार करोड़ रुपए

इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग बॉन्ड की नीलामी 12 अगस्त को बीएसई के बिडिंग प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 12 अगस्त को बुनियादी ढांचे और किफायती आवास बांड जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को इसकी जानकारी दी है।

सूत्र ने कहा, बांड की संभावित अवधि सात साल है और इसमें 250 करोड़ रुपये बेस इश्यू और 750 करोड़ रुपये ग्रीनशू के रूप में हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग बॉन्ड की नीलामी 12 अगस्त को बीएसई के बिडिंग प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है।

बोली के दौरान, पीएसयू बॉन्ड की अधिक मांग को देखते हुए बॉन्ड पर बेहतर कूपन सेट होने की उम्मीद है।

बांड को आईसीआरए और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च से स्थिर दृष्टिकोण के साथ एएए रेटिंग मिली है।

27 जून को, बैंक के निदेशक मंडल ने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास के वित्तपोषण के लिए दीर्घकालिक बांड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।

सूत्र ने कहा कि बैंक द्वारा किश्तों में 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

वहीं, 16 जुलाई को बैंक की निवेश समिति ने इस बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×