ADVERTISEMENTREMOVE AD

बसीरहाट चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: शुरुआती रुझानों में एसके नुरुल इस्लाम आगे, बीजेपी पीछे

Basirhat Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बसीरहाट लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Basirhat Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बसीरहाट (Basirhat) लोकसभा सीट से रेखा पात्रा (बीजेपी) (Rekha Patra(BJP)), नीरपदा सरदार (सीपीआईएम) (Nirapada Sardar(CPIM)), एसके नुरुल इस्लाम (एआईटीसी) (SK Nurul Islam(AITC)) उम्मीदवार हैं. बसीरहाट (Basirhat) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

बसीरहाट (Basirhat) लोकसभा सीट पर 1 June को Phase 7 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में एआईटीसी (AITC) से नुसरत जहां रुही (Nusrat Jahan Ruhi) जीते थे. उन्होंने बीजेपी (BJP) के सयंतन बसु (Sayantan Basu) को हराया था. बसीरहाट (Basirhat) में साल 2014 में एआईटीसी (AITC) के इदरीस अली (Idris Ali) ने सीपीआई (CPI) के नूरुल हुदा (Nurul Huda) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बसीरहाट लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

बसीरहाट (Basirhat) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला रेखा पात्रा (बीजेपी) (Rekha Patra(BJP)), नीरपदा सरदार (सीपीआईएम) (Nirapada Sardar(CPIM)), एसके नुरुल इस्लाम (एआईटीसी) (SK Nurul Islam(AITC)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

बसीरहाट (Basirhat) लोकसभा सीट में बदुरिया, हरवा, मिनाखन (अनुसूचित जाति), संदेशखली (अनुसूचित जनजाति), बसीरहाट दक्षिण, बसीरहाट उत्तर, हिंगलगंज (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटें आती हैं.

बसीरहाट (Basirhat) लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की लोकसभा सीटों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×