पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) को शनिवार, 11 जून को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्होंने कोलकाता के हावड़ा (Howrah) जिले का दौरा करने की कोशिश की जहां पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर हिंसा हुई थी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता पुलिस ने बाद में सुकांत मजूमदार को रिहा कर दिया.
साथ ही बंगाल सरकार ने हावड़ा हिंसा के बाद फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार, 14 जून तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.
मजूमदार ने पहले दावा किया था कि उन्हें सीएम ममता बनर्जी के आदेश पर नजरबंद रखा गया और हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया गया था.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शनिवार सुबह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के एक समूह के बीच झड़प हुई, झड़प हावड़ा के पंचला बाजार में हुई. पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे.
इस बीच पश्चिम बंगाल में IPS प्रवीण त्रिपाठी को हावड़ा का नया पुलिस कमिश्नर और IPS स्वाति भंगिया को नया हावड़ा ग्रामीण एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.
टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कहा कि उन्हें (नूपुर शर्मा) अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? बीजेपी मतभेद पैदा करने के लिए इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है. हम इसकी निंदा करते हैं.
बीजेपी ने पाप किया है और जनता भुगतेगी?- सीएम ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा कि, "मैंने यह पहले भी कहा है. अब दो दिनों के लिए, हावड़ा में सामान्य जीवन बाधित हुआ है और हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे भड़काना चाहते हैं. लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी ने पाप किया है और जनता भुगतेगी?"
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में आगजनी और हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से 70 से अधिक दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है. बड़े पैमाने पर कार्रवाई और छापेमारी शुरू होने के बाद अधिकारी ने कहा, "किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा."
शनिवार की सुबह हावड़ा में झड़प तब हुई जब शुक्रवार को अशांति के बाद हावड़ा में धारा 144 लागू कर दी गई थी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)