Bengaluru-Dharwad Vande Bharat Express: 19 जून को अपने सफल परीक्षण के बाद बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. यह ट्रेन कर्नाटक की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. पहली ट्रेन मैसूर-चेन्नई रूट पर चलती है, जो दक्षिण भारत के लिए पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन थी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसे हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री चार और ट्रेनों को लॉन्च करेंगे.
देश में पहली बार भारतीय रेलवे एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है.
लॉन्च इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-धारवाड़, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
78.82 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दौड़ेगी यह ट्रेन
बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल आठ डिब्बे हैं. यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी.यह सेमी-हाई-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ के जुड़वां शहर तक 490 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 13 मिनट में तय करेगी. यह 78.82 किमी प्रति घंटे की औसत रफ़्तार से दौड़ेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और 11:58 बजे धारवाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
कहां कहां रुकेगी ट्रेन ?
बेंगलुरु से धारवाड़ की अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन श्री सिद्धरूधा स्वामीजी हुबली जंक्शन पर रुकेगी, जिसे एसएसएस हुबली जंक्शन के नाम से भी जाना जाता है. बीच में, ट्रेन का यशवंतपुर, दावणगेरे और हुबली में निर्धारित समय के लिए रुकेगी. यह ट्रेन सुबह 9:24 बजे देवनगिरी पहुंचेगी और 9:28 बजे अपने गंतव्य धारवाड़ की ओर रवाना होगी.
कितना होगा इसका किराया?
कथित तौर पर, बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट की कीमत एसी चेयर कार क्लास में सिंगल यात्रा के लिए लगभग 1205 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2395 रुपये होगी. टिकट के इस किराए में फूड के पैसे भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)