ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘’HIV से होने वाले 92 % कैंसर को टीके से रोका जा सकता है’’

‘’HIV से होने वाले 92 % कैंसर को टीके से रोका जा सकता है’’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एचपीवी के कारण होने वाले अनुमानत: 92% कैंसर को टीकाकरण के माध्यम से रोका जा सकता है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने गुरुवार को कहा कि टीकाकरण को बढ़ावा देना हमारी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

सीडीसी द्वारा प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, 2012 से 2016 के बीच हर साल औसतन ह्यूमन पैपिलोमावायरस, कैंसर के 34,800 मामलों के लिए जिम्मेदार था, जिसका मतलब है कि सालाना 32,100 से अधिक मामलों को टाला जा सकता है।

इस वायरस से पुरुष और महिला दोनों में कैंसर पैदा हो सकता है, जिसमें बच्चेदानी, योनि, पुरूष जननांग, गला और जीभ इत्यादि कैंसर शामिल हैं।

सहायक स्वास्थ्य सचिव ब्रेट गिरॉयर ने कहा, ‘‘एचपीवी कैंसर मुक्त भविष्य बनाना मुमकिन है, लेकिन टीकाकरण कवरेज दरों में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने अमेरिका के संदर्भ में कहा, ‘‘एचपीवी टीकाकरण कवरेज को बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया है और यह एचएचएस के लिए प्राथमिकता वाली पहल बनी रहेगी, और हम इसे संभव बनाने के लिए हमारे सरकारी और निजी क्षेत्र के भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे।’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×