ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय मूल की लापता अमेरिकी महिला कार में मृत मिली

भारतीय मूल की लापता अमेरिकी महिला कार में मृत मिली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)| पिछले महीने घर वापस आते समय लापता हुई भारतीय मूल की अमेरिकी महिला का शव उसकी खुद की कार से बरामद हुआ है। द अमेरिकन बाजार ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि शिकागो स्थित लोयोला विश्वविद्यालय से 30 दिसंबर 2019 को 34 वर्षीय छात्रा सुरील डबावाला के लापता होने की सूचना मिली थी।

परिजनों ने उसकी तलाश के लिए किराए पर निजी जांचकर्ता लगाए, जिसके बाद कई दिनों तक चली बड़े पैमाने पर खोज के बाद उसका शव शिकागो के वेस्ट गारफील्ड पार्क के पड़ोस में सोमवार को मिली उसकी कार की डिक्की में एक कंबल में लिपटा हुआ पाया गया।

शव परीक्षण की रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा की जा रही है। मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुरील शैम्बर्ग निवासी अशरफ डबावाला की बेटी थी। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले अशरफ इस क्षेत्र के एक सम्मानित चिकित्सक हैं।

क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों ने अशरफ के बारे में कहा है कि वह सबसे प्यार से बात करते हैं और उदार व्यक्ति हैं। सुरील के नहीं मिलने की स्थिति में डबावाला परिवार ने उसकी सूचना देने पर दस हजार डॉलर के इनाम की घोषणा की थी।

पुलिस ने कहा कि सुरील की मौत के कारणों की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×