ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid 19: भारत बायोटेक और देश की पहली नेजल वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी

Bharat Biotech Nasal Vaccine को 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही दिया जाएगा.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid Vaccine) को आपातकाल इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. इसे 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही दिया जाएगा. यह जानकारी पीटीआई ने दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह देश की पहली कोरोना वैक्सीन होगी जो नाक से दी जाएगी. अब तक जो वैक्सीन दी गई है वो सुई द्वारा दी जाती है.

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने लगभग 4,000 वॉलेंटियर के साथ नाक से दी जाने वाली वैक्सीन का तीसरा ​​परीक्षण पूरा किया और अब तक कोई साइड इफेक्ट या प्रतिकूल प्रतिक्रिया की सूचना नहीं मिली है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि, भारत बायोटेक द्वारा कोरोना के लिए बनाई गई देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है.

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, "यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने विज्ञान, अनुसंधान और विकास और मानव संसाधनों का इस्तेमाल किया है."

इस साल की शुरूआत में भारत बायोटेक ने कहा था कि नाक द्वारा दी जाने वाली वैक्सीन- BBV154, जहां संक्रमण होता है सीधे वहीं पर प्रहार करती है जो कि नाक है. साथ ही ये संक्रमण को रोकने और कोरोना को फैलने से रोकने में बहुत प्रभावी है.

जैसा कि नेजल वैक्सीन यानी नाक में दी जाने वाली इस वैक्सीन को लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है और साथ ही साथ इस वैक्सीन को देने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोई अलग से ट्रेनिंग भी नहीं देनी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×