बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में दूर्गा मूर्ति विसर्जन (Durga Visarjan) के दौरान पथराव के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान इलाके में काफी तोड़-फोड़ और आगजनी हुई. हिंसा में कई लोग घायल भी हुए. कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. बेगूसराय पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने खबर लिखे जाने तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास का है. यहां जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए लोग निकल रहे थे, तभी कथित रूप से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थराव किया गया इसके बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया.
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, पथराव हुआ, आसापस के सामानों के साथ तोड़-फोड़ की गई और आगजनी भी हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वायरल वीडियो में ये भी देखा गया कि कुछ लोग पत्थरबाजी कर रहे थे, उस दौरान पुलिस वहीं सामने खड़ी रही. हालांकि बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए और मामला शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.
पुलिस ने बताया क्या हुआ?
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया, "जहां से दूर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए यात्रा निकलने वाली थी, वहां दिन में मीट की दुकानों को बंद करवाया गया था और उन दुकान वालों ने ही बदमाशी की है, उन्होंने पथराव कर हंगामा शुरू किया है."
उन्होंने आगे बताया कि हिंसा में 2-3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि पुलिस ने मामले को शांत करा दिया, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, अब मामला शांत है.
हिंसा के बाद बेगूसराय पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि, "बलिया में पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग के बाद स्थिति अब सामान्य है. पुलिस कप्तान, जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल स्थल पर कैम्प है. बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. एरिया डोमिनेशन की जा रही है. उपद्रव करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है."
ट्वीट में आगे बताया गया, "जांच में पुलिस द्वारा बलिया क्षेत्र में सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, मूर्त्ति विसर्जन में शामिल एक व्यक्ति नाम अमित रस्तोगी के द्वारा खंभे में लगा दूसरे समुदाय का एक झंडा निकाला गया जिसके बाद एक पक्ष ने पत्थर चलाया और फिर दूसरे पक्ष ने उपद्रव किया. उपद्रव करने वाले कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)