बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर Bihar Board 12th Result देखा जा सकता है. कुल 80.15% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 82.39% छात्राएं और 78.04% छात्र हैं. आर्ट्स फैकल्टी में गोपालगंज के संगम राज ने 96.4% के साथ टॉप किया. साइंस फैकल्टी में नवादा के सौरव कुमार ने 94.4% और कॉमर्स फैकल्टी में पटना के अंकित गुप्ता ने 94.6% के साथ टॉप किया. ऐसे में बिहार टॉपर्स के संघर्ष की कहानियां बताते हैं.
मिस्त्री के बेटे ने बिहार में किया टॉप
नवादा जिले के काशीचक के एक छोटे से गांव उपरावां के सौरव कुमार ने साइंस फैकल्टी में टॉप किया है. उन्होंने केएलएस कॉलेज में पढ़ाई करते हुए 472 अंक हासिल किया. सौरव ने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक आने की पूरी उम्मीद थी. उन्हें भरोसा था कि टॉप टेन में जगह बना लेंगे, लेकिन स्टेट टॉपर बनेंगे, इसकी कल्पना नहीं की थी.
सौरव के पिता शत्रुघ्न चेन्नई में बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. मां बबीता देवी गृहिणी हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही एक सरकारी स्कूल से हुई. फिर नवादा में कन्हाई स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की. कोरोना में लाकडाउन में सेल्फ स्टडी जारी रखी. जिसका परिणाम सामने है.
सौरव ने बताया कि वह इसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं. यूपीएससी पास करने का सपना है. इसके लिए अभी से ही तैयारी कर रहे हैं.
सब्जी बेच मां ने बेटे को पढ़ाया, बेटा टॉप 5 में पहुंचा
नवादा के रजौली में रहने वाले शिवदयाल कुमार ने 468 अंकों के साथ टॉप फाइव में जगह बनाई. रजौली इंटर विद्यालय से पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया.
शिवदयाल के संघर्ष की कहानी सीख देने वाली है. मां के निधन के बाद मां सुमंती देवी ने ही घर संभाला. बेटे को पढ़ाने के लिए घर-घर जाकर सब्जी बेचती हैं. फिर शाम के वक्त पास के बाजार में सब्जी बेचने के लिए जाती हैं. अब उनकी मेहनत रंग लाई. बेटे की इस उपलब्धि पर कहती हैं, बेटे ने अपनी मेहनत के बल पर ये काम किया. वहीं शिवदयाल ने कहा कि यह सफलता मां के नाम है. सब्जी बेचकर पढ़ाई पूरी कराई. अब वे एयरफोर्स में जाना चाहते हैं. ताकि मां के सपनों को पूरा कर सके.
6 भाई-बहनों में सबसे छोटे शिवदयाल ने बताया, मैट्रिक की पढ़ाई भी रजौली इंटर विद्यालय से पूरी की. स्टेट टॉपर बनना एक सपना जैसा लग रहा है. काफी मेहनत और लगन से पढ़ाई की. परीक्षा की तैयारी के लिए रजौली में ही कोचिंग का सहारा लिया. मैट्रिक में 448 अंक मिले थे.
कॉमर्स के टॉपर ने बताई अपनी कहानी
नवादा के राम नगर में रहने वाले विजय कुमार सिन्हा के बेटे विनीत ने कॉमर्स में सेकंड स्टेट टॉपर बने. केएलएस कालेज से पढ़ाई करते हुए 472 अंक हासिल किया. विनीत ने बताया कि कोचिंग में पढ़ाई के अलावा सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया.
पिता प्राइवेट जॉब करते हैं. मां सुनीता देवी गृहिणी हैं. विनीत ने बताया कि वह सीए बनना चाहते हैं. बड़ी दीदी कॉमर्स की पढ़ाई करती थी. उन्हें देखकर ही इस विषय को लेकर इंट्रेस्ट बढ़ा. वे अपनी सफलता का श्रेय मां-पिता और अपनी तीन बहनों को देते हैं.
Input Credit- Aman Kumar
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)