ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: गोपालगंज में बॉयलर फटने से 4 की मौत, 9 घायल

बिहार के गोपालगंज जिले में एक चीनी मिल का बॉयलर फटने से 4मजदूरों की मौत हो गई , और 9 से ज्यादा मजदूर घायल हो गये

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के गोपालगंज जिले में एक चीनी मिल का बॉयलर फटने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे में 9 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है. ये हादसा सासमुसा चीनी मिल में हुआ. बॉयलर में विस्फोट के बाद कई मजदूर अभी इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवरहीटिंग हो सकती है वजह

घटना गोपालगंज के चौकोर इलाके की है. घटना के समय चीनी मिल में कम से कम 100 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. माना जा रहा है कि ओवरहीटिंग के कारण बॉयलर में विस्फोट हुआ. जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था तभी बॉयलर टैंक में जाने वाला पाइप फट गया. पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. जो लोग इस बॉयलर टैंक के नजदीक काम कर रहे थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई. धमाके से बॉयलर के आस-पास मौजूद कई मशीनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

बढ़ सकता मौत का आंकड़ा

घटना में घायल मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है और इन सभी को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. वहीं, अंदर फंसे बाकी मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है. घायलों के नाजुक हालत को देखते हुए हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×