बिहार (Bihar) में कई गांवों और परिवारों के लिए इस बार की होली मातम लेकर आई. जहरीली शराब पीने से कई इलाकों से मौत की खबरें आ रही हैं. पहले मधेपुरा, फिर बांका (Banka) और भागलपुर (Bhagalpur) से भी जहरीली शराब से मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में चार, नारायणपुर में चार, गोराडीह में तीन, कजरैली में तीन, मारुफचक, शाहकुंड और नवगछिया के साहू परबत्ता के बोड़वा गांव में एक एक मौत हुई है. इसके सिवा बांका में 12 और मधेपुरा में जहरीली शराब पीने की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है.
बांका में जहरीली शराब का कहर
बांका जिले में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मौत की खबर है. अमरपुर में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. हालांकि जहरीली शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परिवार वालों ने बताया कि दो दिन पहले शराब पीकर घर आये थे जिसके बाद थोड़ी उल्टी हुई फिर अचानक तबियत खराब हो गई.
अस्पताल ले जाने के बाद इनकी जान बचाई नहीं जा सकी. मृतकों में विजय साह, रघुनन्दन पोद्दार, राजा कुमार तिवारी, संजय शर्मा, सुमित कुमार, आशीष कुमार शामिल हैं.
भागलपुर में 17 की मौत, एक ने आंखें गवाई
बांका के अलावा भागलपुर जिले के विश्विद्यालय थाना इलाके में भी आम लोगों की माने तो जहरीली शराब से 17 की मौत हुई है. मृतक के बेटे और भाई भी कह रहे हैं कि होली की रात शराब पिया था, लेकिन भागलपुर जिला प्रशासन के अधिकारी सदर एसडीओ धनंजय कुमार की मानते तो उनकी नजर में 2 की ही मौत हुई थी और वह भी की शराब पीने से हुई. उनका कहना था कि अभी इसकी जांच होगी.
मौके पर मौजूद नाथनगर के सीओ स्मिता झा को लोगोंं ने बताया कि एसएसपी को कई बार साहेबगंज में धड़ल्ले से शराब बिक्री की खहर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मृतकों में साहेबगंज के विनोद राय, संदीप यादव, नीलेश कुमार, मिथुन कुमार हैं. सभी एक ही गांव के हैं. वहीं एक और शख्स अभिषेक कुमार की जहरीली शराब पीने से आंख की रोशनी चली गई है.उनका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सिवान में भी दो अन्य लोगों की मौत
बिहार के सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना ईलाके के सरावे गांव मे भी आज 21 मार्च को सुबह-सुबह उस वक्त मातम छा गया. जब जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत हो गई.दो अन्य लोगो की तबियत नाजुक बनी हुई है.इस घटना के बाद मौके पर सीवान के एसडीओ व एसडीपीओ सहित उत्पाद विभाग की टीम पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही है.
हाल ही में अभी कुछ दिनों पहले भी सीवान जिले के दुरौंधा थाना के ढेबड़ गांव मे शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी,परिजनो ने सीधे-सीधे जहरीली शराब पीने से ही मौत का कारण बताया था लेकिन प्रशासन उस मामले की भी लीपा पोती करना चाह रहा था. और इस बार भी बिहार के अलग अलग शहरों में हुई इन मौतों की वजह बिहार प्रशासन शराब ना मानकर बीमारी और अन्य कारणों पर जोर दे रहा है.
गुस्से में गांव वाले, शराब तस्कर के घर विरोध
4 लोगों की मौत से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग साहेबगंज चौक को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. श्याम चौधरी नाम के शख्स के घर पर प्रदर्शन हो रहा है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स यहां तैनात की गई है. कुछ लोगों का कहना है कि श्याम चौधरी ही शराब की तस्करी करता है, हो सकता है यहीं से लोगों ने शराब खरीदी हो. एक प्रदर्शनकारी कुमार गारव ने कहा कि,
हमने इलाके में शराब बिक्री की सूचना SSP साहब को दी थी. 4-5 बार फोन किया, लेकिन वो फोन नहीं उठाते. कोई कार्रवाई भी नहीं हुई. इसी का नतीजा है कि अब लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है.कुमार गौरव, प्रदर्शनकारी
वहीं, डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि "अभी तक 3 की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि, मौत कैसे हुई है इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहरीली शराब से हुई है."
इनपुट- लोकल सोर्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)