ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: शराबबंदी का खामियाजा अब बेचारा समोसा भुगतेगा

बिहार में अब समोसा खाएंगे तो बिल में जुड़ जाएगा 13.5% लग्जरी टैक्स

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के लिए एक महंगी खबर है. बुधवार को नीतीश सरकार ने ये फैसला किया है कि कुछ खाने- पीने की चीजें जैसे कि मिठाई, कचौरी और समोसा पर अब 13.5% लग्जरी टैक्स लगाया जाएगा.

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया कि 500 रुपए किलो से ज्यादा महंगी मिठाई, मच्छर भगाने वाली टिकिया समेत कई और चीजों पर 13.5% लग्जरी टैक्स वसूला जाएगा, और इस धनराशि का इस्तेमाल बिहार के विकास के लिए किया जाएगा.

पत्रकारों से बात करते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा है कि:

13.5 फीसदी लग्जरी टैक्स कुछ नमकीन खाद्य पदार्थों पर भी लगाया जा रहा है. इसमें समोसा, कचौरी और ब्रांडेड नमकीन शामिल है.

स्नैपशॉट

नीतीश की बैठक में अहम फैसले

  • UPS पर भी 13.5 फीसदी लग्जरी टैक्स लगेगा.
  • ऑटो पार्ट्स और बैटरी पार्ट्स पर भी नए कर लागू होंगे.
  • बालू, कॉस्मेटिक, परफ्यूम, हेयरऑयल भी महंगा होगा.
  • बिहार सरकार ने फिल्म चॉल्क एंड डस्टर को टैक्स फ्री किया.
  • डॉक्टरों को नॉन- प्रोफेशनल भत्ता दिया जाएगा ताकि वो प्राइवेट प्रैक्टिस न करें.
  • मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में पढ़ा रहे शिक्षकों को भी ये भत्ता दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×