राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को हजारीबाग कोर्ट ने गुरुवार को 22 साल पुराने मर्डर केस में दोषी करार दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पर तत्कालीन जनता दल के विधायक अशोक सिंह की हत्या का आरोप था. अशोक सिंह की साल 1995 में उनके आवास में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
विधायक अशोक सिंह की हत्या के मामले में आरजेडी नेता पर आरोप लगा था. इसी मामले में अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है. अशोक सिंह मशरख के विधायक थे जबकि प्रभुनाथ सिंह बिहार के महाराजगंज से सांसद रह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)