ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: तेजप्रताप ने RJD ऑफिस में लगाई मुलायम सिंह की तस्वीर,कहा-"2024 में लहराएगा महागठबंधन का झंडा"

Tej Pratap Yadav ने कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2024 में महागठबंधन की सरकार बनेगी और केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने भाजपा को रिजेक्ट कर दिया है।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। उन्होनें कहा कि पिछली बार हमने चाचाची (नीतीश कुमार) को लेकर भविष्यवाणी की थी, देख लीजिए चाचा जी (नीतीश कुमार) आज हमारे साथ हैं।

उन्होंने कहा कि आज हम फिर भविष्यवाणी कर रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा।

इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रदेश कार्यालय में तस्वीर लगाने वाला वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, गरीबों एवं शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले धरती पुत्र श्रद्धेय स्व मुलायम सिंह यादव जी की तस्वीर अपने राजद प्रदेश कार्यालय के लगाया। ऐसे महान समाजवादी नेता को शत शत नमन।

उल्लेखनीय है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव ने पहले ही घोषणा की थी कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर प्रदेश राजद कार्यालय में लगाई जाएगी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×