ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: बिजनौर में शिक्षामित्र ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सुसाइड नोट वायरल

Bijnor Teacher Suicide: कथित सुसाइड नोट में राज्य सरकार की कम मानदेय नीति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के बिजनौर (Bijnor) में एक व्यक्ति की खुदकुशी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना मिर्जापुर बेला की है, जहां एक शिक्षामित्र ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद कथित सुसाइड नोट भी वायरल है, जिसमें राज्य सरकार की कम मानदेय नीति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

थाना चांदपुर क्षेत्र में मिर्जापुर बेला के रहने वाले शिक्षामित्र कौशल सिंह काफी समय से स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे थे. मृतक कौशल सिंह घटना के दिन भी समय से अपने घर से विद्यालय के लिए आये थे. विद्यालय पहुंचने के बाद अचानक से दोपहर करीब 12 बजे कौशल सिंह हरपुर गांव से गुजर रही रेलवे ट्रैक के सामने पहुंचे और ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.

मृतक के परिवार में दो लड़के और एक बेटी है. शिक्षामित्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या क्यों की, इस बारे में पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद से जहां मृतक के परिजन गमजदा हैं, तो शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक के परिजन थंबन सिंह ने कहा कि

कौशल सिंह सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल से रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचे ये किसी को नहीं पता.
0

कथित सुसाइड नोट वायरल

घटना के बाद से मृतक के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के मरने के बाद सोशल मीडिया पर एक कथित सुसाइड नोट वायरल होने की चर्चा है. हालांकि इस वायरल सुसाइड नोट को लेकर जिले के पुलिस आलाधिकारियों और मृतक के घरवालों की तरफ से अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. क्विंट भी इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं करता है.

इस नोट में लिखा है कि "मैं कौशल सिंह शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर बेला में कार्यरत हूं. मैं आज योगी मोदी की दोहरी नीति से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं, क्योंकि अल्प मानदेय ₹10000 में अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहा हूं"

पुलिस जांच में जुटी

इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने फोन पर जानकारी दी कि शिक्षा मित्र की खुदकुशी मामले में पुलिस को मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घर वालों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ शिक्षक ने अचानक से ऐसा कदम क्यों उठाया सके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×