ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bilaspur: दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी, कई लोग घायल

Bilaspur: जितनी घटनाएं हुई हैं पुलिस को सफलता मिली है. किसी को बख्शा नहीं गया. यहां कानून का राज चलेगा-CM भूपेश बघेल

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और मौके पर मौजूद वाहनों और डीजे में तोड़फोड़ भी की गई. बिलासपुर में हर साल दशहरे के दूसरे दिन शहर में एक साथ झांकी निकालकर दुर्गा विसर्जन किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल दुर्गा विसर्जन के दौरान दो समूह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा. पत्थरबाजी में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे. कई लोगों को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं.

इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है. दुर्गा विसर्जन के लिए पूरी व्यवस्था की जाती है लेकिन पुलिस की मौजूदगी पर भी सवाल उठा है. कई आम लोगों को भी इस दौरान चोट आई.

पथराव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक-एक कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वहीं पथराव के बाद पुलिस अब अलग-अलग मंडली के लोगों से पूछताछ कर रही है.

नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल के कहा कि, जितनी घटनाएं हुई हैं पुलिस को सफलता मिली है. किसी को बख्शा नहीं गया. कैसी कानून-व्यवस्था चाहिए, उत्तर प्रदेश जैसी? जहां मंत्री का बेटा मार दे और कार्रवाई न हो. बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी नेताओं और आम लोगों के लिए कानून अलग है. यहां कानून का राज चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×