छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और मौके पर मौजूद वाहनों और डीजे में तोड़फोड़ भी की गई. बिलासपुर में हर साल दशहरे के दूसरे दिन शहर में एक साथ झांकी निकालकर दुर्गा विसर्जन किया जाता है.
दरअसल दुर्गा विसर्जन के दौरान दो समूह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा. पत्थरबाजी में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे. कई लोगों को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं.
इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है. दुर्गा विसर्जन के लिए पूरी व्यवस्था की जाती है लेकिन पुलिस की मौजूदगी पर भी सवाल उठा है. कई आम लोगों को भी इस दौरान चोट आई.
पथराव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक-एक कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वहीं पथराव के बाद पुलिस अब अलग-अलग मंडली के लोगों से पूछताछ कर रही है.
नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल के कहा कि, जितनी घटनाएं हुई हैं पुलिस को सफलता मिली है. किसी को बख्शा नहीं गया. कैसी कानून-व्यवस्था चाहिए, उत्तर प्रदेश जैसी? जहां मंत्री का बेटा मार दे और कार्रवाई न हो. बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी नेताओं और आम लोगों के लिए कानून अलग है. यहां कानून का राज चलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)