अरब महासागर से उठे तूफान बिपरजॉय अब गुजरात में तबाही के बाद राजस्थान की ओर बढ़ चुका है. जिस वजह से 100 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि अन्य 100 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए गए हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना में लिखा गया है कि बिपरजॉय तूफान को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कारवाई करते हुए कई ट्रेनों को पूरी तरीके से रद्द कर दिया है. जबकि, कई ट्रेनों का परिचालन आंशिक रुप से प्रभावित है. इसके अतिरिक्त बताया गया है कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनका रेल किराए को वापस भी किया जाएगा.
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एहतियाती कदम उठाते हुए 40 से अधिक ट्रेनों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, दो ट्रेनों की सेवाएं को कम कर दिया गया है, यानी उनके मूल गंतव्य स्थान में परिवर्तन किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक कुल स्थगित ट्रेनों की संख्या 100 हो चुकी है.सुमित कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिमी रेलवे
ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए क्या करें ?
भारतीय रेलवे की नेशनल ट्रेन इन्कवायरी सिस्टम की वेबसाइट पर जाएं.
निर्देशानुसार अपने ट्रेन का नाम नंबर डालें.
CAPCHA को पूरा करें और आपको आपके ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी.
वाट्सऐप के जरिए ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्या करें ?
RAILOFY के दिए गए नंबर (+919881193322) को अपने फोन में सेव करें , वाट्सऐप पर अपना पीएनआर मैसेज करें, आपको आपकी ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी.
तेजी से राजस्थान की ओर बढ़ रहा च्रकवाती तूफान बिपरजॉय
अरब महासागर से उठे तूफान बिपरजॉय की वजह से गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के चलने के साथ भारी बारिश हुई है. जिस वजह से मुख्य रुप से कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी तबाही हुई है. बिपरजॉय की वजह से जमीनी इलाकों में काफी नुकसान हुआ है.
बिपरजॉय तूफान उत्तर-पूर्व से चलते हुए गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र सहित पाकिस्तान को पार करते हुए अब तूफान समुद्र से जमीनी क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है, जिसका केंद्र कच्छ-सौराष्ट्र है. हवा की रफ्तार 100-115 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी अधिक है. तूफान बहुत ही भयंकर स्थिति पर पहुंच गया है. राजस्थान में 16 जून को भारी बारिश होने की संभावना है.मृत्युंजय मोहापात्रा ,डारेक्टर,IIMD
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)