ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने चुनाव आयोग से की तेलंगाना -ओडिशा सरकार की शिकायत, उपचुनाव प्रभावित करने का आरोप

भाजपा ने चुनाव आयोग से की तेलंगाना और ओडिशा सरकार की शिकायत, उपचुनाव को प्रभावित करने का लगाया आरोप

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा ने तेलंगाना और ओडिशा सरकार पर अपने-अपने राज्यों में हो रहे उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी के अलावा भाजपा के कई अन्य नेताओं ने गुरुवार को चुनाव आयोग जाकर दोनों सरकारों के रवैये की लिखित शिकायत की।

भाजपा ने तेलंगाना के मुनुगोड़े विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राज्य की केसीआर सरकार पर गलत तरीके से 25 हजार नए वोटरों को जोड़ने और पूरी कैबिनेट उतार कर एवं सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने हैदराबाद के रचाकोंडा के पुलिस आयुक्त के 2016 से ही इस इलाके की पोस्टिंग को चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स का उल्लंघन बताते हुए आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

इसके साथ ही भाजपा ने ओडिशा की बीजद सरकार पर भी धामनागर उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग से की है। भाजपा ने आरोप लगाया कि उपचुनाव वाले क्षेत्र धामनागर में चुनाव आयोग की अनुमति के बिना बीडीओ का ट्रांसफर कर उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर सरकार अपनी हार मान चुकी है, इसलिए किसी भी कीमत पर उपचुनाव जीतने के लिए गलत तरीके से 25 हजार नए वोटरों को शामिल करने की कोशिश की जा रही है। जबकि इस विधान सभा सीट में कोई भी नया शहर शामिल नहीं हुआ हैं। चुग ने प्रदेश सरकार पर पूरी कैबिनेट को उपचुनाव में उतार कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

आपको बता दें कि, तेलंगाना के मुनुगोडे और ओडिशा के धामनागर सहित देश के छह राज्यों की सात विधान सभा सीटों पर अगले महीने 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। इन सीटों पर 6 नवंबर को मतगणना होगी।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×