ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मोदी लहर’ की बदौलत हिन्दी पट्टी में बीजेपी का डंका

मेरे विदेशी दौरों के कारण भारत के सामर्थ्य को वैश्विक स्तर पर स्वीकारा गया: मोदी

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिन्दी पट्टी के राज्य बीजेपी के लिए एक बार फिर सत्ता की कुंजी बनकर उभरे हैं और इन राज्यों में लगभग 90 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट के साथ भगवा पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल रही है। हिन्दी पट्टी के 10 राज्यों में 2014 चुनाव में बीजेपी की जीत का स्ट्राइक रेट 85 प्रतिशत था।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव के परिणाम और रुझानों के अनुसार, बीजेपी हिन्दी पट्टी के 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की 225 सीटों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 203 सीटें मिली हैं।

बिहार में बीजेपी और सहयोगी दल 39 सीटों पर जीते हैं। छत्तीसगढ़ में पार्टी को 9 सीटें मिली हैं। हरियाणा की सभी 10 सीटें बीजेपी के खाते में आयी हैं। हिमाचल प्रदेश की 4 और उत्तराखंड की 5 सीटें भी बीजेपी के हिस्से आयी हैं।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सहयोगी दलों को 62 सीटें मिली हैं। मध्यप्रदेश में पार्टी 28 सीटों पर और राजस्थान में भाजपा 24 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। राजस्थान की 25वीं सीट भी एनडीए के सहयोगी दल को मिली है। दिल्ली में सातों सीटें बीजेपी के हिस्से आयी हैं। झारखंड में पार्टी 11 सीटों पर जीत चुकी है। जबकि एक सीट उसके सहयोगी दल को मिली है।

साल 2014 में हिन्दी पट्टी के 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 225 सीटों में बीजेपी को 190 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इन राज्यों में बीजेपी की जीत का स्ट्राइक रेट 85 प्रतिशत रहा था। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हाल के विधानसभा चुनाव में पराजय और उत्तर प्रदेश में एसपी-बीेसपी गठबंधन के बाद भाजपा के लिये इन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था।

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×