महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाजनादेश यात्रा शुरू की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जबकि कांग्रेस-एनसीपी सरकार के 15 सालों के कार्यकाल में 20 हजार करोड़ रुपये से कम की राशि खर्च की।
फडणवीस ने ‘‘महाजनादेश यात्रा’’ की शुरूआत करते हुए कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों को यह बताना है कि राज्य की भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में प्रदेश के लिए क्या कुछ किया है ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में मोजारी में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में 50 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण के लिए खर्च किये हैं जबकि कांग्रेस राकांपा सरकार ने (1999 से 2014 तक) 15 सालों में बीस हजार करोड़ से भी कम खर्च किया है ।
राज्य की भाजपा सरकार ने जून 2017 में किसानों के लोन माफ करने की घोषणा की थी ।
विदर्भ में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी समृद्धि गलियारा सड़क परियोजना की शुरूआत की जो मुंबई को नागपुर से जोड़ता है ।
इस दौरान फडणवीस ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी ।
इस सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गरीबों और किसानो के पक्ष में मोदी सरकार की नीतियों का जिक्र किया ।
इससे पहले भाजपा के एक नेता ने बताया कि इस यात्रा का पहला चरण एक अगस्त से नौ अगस्त तक होगा और इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तर महाराष्ट्र के विदर्भ और नंदूरबार जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि यात्रा का दूसरा चरण 17 से 31 अगस्त तक चलेगा। भाजपा नेता ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के 36 में से 30 जिलों का दौरा करेंगे और 4232 किलोमीटर की यात्रा करेंगे ।
भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)