उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में घायल घोड़े शक्तिमान के मामले में पुलिस ने बीजेपी से मसूरी के विधायक गणेश जोशी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
इधर, बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर विधायक की गिरफ्तारी की बजाय उनका ‘अपहरण’ करने का आरोप लगाया है. मसूरी से बीजेपी विधायक को देहरादून में पटेल नगर स्थित वायसराय होटल से गिरफ्तार किया गया.
उत्तराखंड बीजेपी का आरोप, आतंकवादी की तरह हुई विधायक की गिरफ्तारी
विधायक की गिरफ्तारी के बाद मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता और नेता जुटने लगे हैं. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने हरीश रावत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने विधायक को आतंकवादियों की तरह उठाया है.
जिस तरह से विधायक को गिरफ्तार किया गया, उससे साबित हो गया कि राज्य में भय का वातावरण बना हुआ है. सरकार ने गणेश जोशी को इस तरह उठाया, जैसे वह आतंकवादी हों. सरकार ने इस पूरे मामले की जांच का इंतजार भी नहीं किया.अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड
भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि उनका अपहरण किया गया है.
पैर काटकर लगाया गया कृत्रिम पैर
अमेरिका और मुंबई से आई डॉक्टरों की टीम की सलाह के बाद गुरुवार रात आठ बजे घायल घोड़े की टांग काटने का फैसला लिया गया. जिसके बाद करीब 39 मिनट तक ऑपरेशन चला. इस दौरान घोड़े की टांग का एक फीट हिस्सा काट दिया गया. टांग की मरहम पट्टी करने के बाद फिलहाल अस्थायी सपोर्ट लगाया गया है.
मुंबई से आए डॉ. फिरोज और अमेरिका निवासी डॉ. जैनी मेरीवान भूटान से देहरादून पहुंचे. उन्होंने घायल शक्तिमान की टूटी टांग और पहले किए गए ऑपरेशन की जांच की, जिसमें डॉक्टरों ने टांग जुड़ने की काफी कम संभावना जताई. इसके बाद डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से जख्मी टांग को काटने का फैसला किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)