ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा में मातम, शहर की सांसद हेमा मालिनी शूटिंग में व्यस्त

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने शेयर की शूटिंग की तस्वीरें, बाद में आलोचनाओं से बचने के लिए हटाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मथुरा में पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच हुई झड़प में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक सब-इंस्पेक्टर और एक पुलिस अधीक्षक को खो दिया. इनके अलावा भी हिंसा का शिकार हुए दर्जनों पुलिसकर्मी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

इस हिंसक घटना में करीब 21 लोगों की जान चली गई, लिहाजा उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार ने भी इस घटना पर चिंता जताई है. लेकिन इन सबके बीच मथुरा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी शूटिंग में व्यस्त रहीं.

इतना ही नहीं हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बाकायदा शूटिंग के दौरान की तस्वीरें भी शेयर कीं, हालांकि बाद में हालात को समझते हुए और आलोचनाओं से बचने के लिए हेमा मालिनी ने इन तस्वीरों को हटा लिया.

इसके अलावा जब एक स्थानीय समाचार चैनल (INDIA VOICE) ने मथुरा में हुई घटना के सिलसिले में बात करने के लिए बीजेपी सांसद हेमा को फोन किया तो उन्होंने कहा, ‘जो भी बात करनी है जल्दी करो, मुझे शूटिंग के लिए जाना है.

बहरहाल, संसदीय क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी घटना पर पहले तो बीजेपी सांसद ने असंवेदनशीलता दिखाई और बाद में ट्विटर के जरिए झड़प में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति शोक भी जताया.

गुरुवार को मथुरा में हाई कोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने गई पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था. पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच हुई झड़प में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×