ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटनाः लालू पर छापे के विरोध में RJD का BJP दफ्तर पर हंगामा

कार्यकर्ताओं ने आरजेडी चीफ लालू यादव पर लगे बेनामी संपत्ति के आरोपों के खिलाफ किया प्रदर्शन

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बिहार बीजेपी के दफ्तर के बाहर जमा होकर सुशील मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी कार्यकर्ता सुशील मोदी की ओर से आरजेडी चीफ लालू यादव पर लगाए गए बेनामी संपत्ति के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी इन कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होती रही. इतना ही नहीं, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की और गाड़ियों के शीशे तक तोड़ डाले. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान करीब 100 कार्यकर्ता मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस घटना के बाद बीजेपी ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया है.

छापेमारी के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

दरअसल, बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू परिवार पर दिल्ली एनसीआर में करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगाया था. मोदी ने कहा था कि आरजेडी सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता और ओम प्रकाश कात्याल जैसे आधे दर्जन ऐसे लोग हैं जिन्होंने करोड़ों की जमीन समेत अपनी कंपनी लालू परिवार को सौंप दी.

एक दिन पहले ही मंगलवार को आयकर विभाग ने लालू परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायत पर दिल्ली एनसीआर समेत कुल 22 जगहों पर एक साथ छापेमारी भी की थी. इसी के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ता पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर छापा: महागठबंधन पर खतरा!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×