ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेशावर: काश! इन्होंने आज ये बस मिस कर दी होती

नागरिक सचिवालय कर्मियों को ड्यूटी के लिए ले जा रही थी बस.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पेशावर शहर में सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस में बम विस्फोट हो गया, जिसमें करीब 15 लोगों की मौत की खबर है. इस बम धमाके में 30 से भी ज्यादा लोग घायल हो गये.

बम विस्फोट उस वक्त हुआ जब बस सरकारी कर्मचारियों को लेकर मर्दान से पेशावर पहुंची. बस में जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त वह सुनहरी मस्जिद रोड पर थी और नागरिक सचिवालय कर्मियों को ड्यूटी के लिए ले जा रही थी.

पेशावर के एसएसपी अब्बास मजीद मारवात ने बताया कि सरकारी कर्मियों को लेकर जा रही बस को निशाना बना कर किये गये विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय बस में करीब 50 लोग सवार थे. मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. विस्फोट में कम से कम 30 लोग घायल हुये हैं.



नागरिक सचिवालय कर्मियों को ड्यूटी के लिए ले जा रही थी बस.
बम विस्फोट में घायल हुई महिला को ले जाता सुरक्षाकर्मी (फोटोः DAWN) 

छावनी के एसपी काशिफ जुल्फीकार ने बताया कि बस में लगाए गये एक आईईडी के कारण विस्फोट हुआ. विस्फोट में करीब आठ किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किए गए थे. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में से आठ को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×