ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लॉकचेन की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में होगी महत्वपूर्ण भूमिका : रिपोर्ट

ब्लॉकचेन की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में होगी महत्वपूर्ण भूमिका : रिपोर्ट

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| साल 2025 तक ब्लॉकचेन का प्रयोग मुख्य धारा के कारोबार में व्यापक रूप से बढ़ जाएगा और दुनिया भर की आपूर्ति श्रृंखला का आधार होगा। इस प्रौद्योगिकी में निवेश और भागीदारी के कारण विनिर्माण से लेकर उपभोक्ता उत्पादों और खुदरा उद्योगों में इसका प्रयोग बढ़ेगा, जिससे पारदर्शिता और भरोसे में भी वृद्धि होगी। एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। केपजेमिनी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान में केवल 3 फीसदी संगठनों ने ब्लॉकचेन को अपनाया है, जबकि 10 फीसदी संगठन इसकी तैनाती की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, 87 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वे अपने संगठनों में इसे लागू करने पर विचार कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि ब्लॉकचेन के प्रयोग से लागत में 89 फीसदी की कटौती होती है, ट्रेसेबिलिटी में 81 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तथा पारदर्शिता में 79 फीसदी की बढ़ोतरी होती है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ब्रिटेन में 22 फीसदी, फ्रांस में 17 फीसदी, अमेरिका में 18 फीसदी संगठन ब्लॉकचेन की तैनाती कर इस प्रौद्योगिकी की अगुवाई कर रहे हैं।

केपजेमिनी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कहा कि ब्लॉकचेन के प्रयोग से सूचना सुरक्षित, तेज और अधिक पारदर्शी तरीके से भेजी जा सकती है। यह प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला में प्रयोग की जा सकती है, ताकि उत्पादन से लेकर खाद्य श्रृंखला की निगरानी की जा सके और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि अगले तीन सालों में ब्लॉकचेन में निवेश 30 फीसदी बढ़ेगा।

केपजेमिनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (वित्तीय सेवाएं) सुधीर पई ने कहा, "हमारा अध्ययन ब्लॉकचेन की क्षमता रेखांकित करता है, साथ ही यह भी दिखाता है कि वर्तमान में संगठनों का इसे अपनाने में कई बाधाएं हैं। संगठनों को हमारे विश्लेषण का प्रयोग कर यह समझना चाहिए कि ब्लॉकचेन उनके लिए कितना व्यावहारिक हो सकता है और ब्लॉकचेन कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करनी चाहिए।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×