दिल्ली अग्निकांड: NHRC ने संज्ञान लिया, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी
NHRC ने दिल्ली अग्निकांड मामले का खुद ही संज्ञान लिया है. आयोग ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और NDMC के कमिश्नर को नोटिस जारी किया है.
प्रदर्शन करते JNU छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज
दिल्ली पुलिस ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते JNU छात्रों पर लाठीचार्ज किया है. छात्र राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे थे, जब पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया.
टोक्यो ओलंपिक से बाहर रूस, WADA ने लगाया बैन
टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने की रूस की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने डोपिंग के आरोप में रूस पर 4 साल के ओलंपिक बैन लगाया है. रूसी एथलीटों पर डोपिंग के आरोप लगे थे. साथ ही रूस पर एथलीटों के डोपिंग सैंपल से छेड़छाड़ का भी आरोप था.
दिल्ली अग्निकांड मामला: बिल्डिंग मालिक 14 दिन की पुलिस कस्टडी में
दिल्ली अग्निकांड मामले में बिल्डिंग मालिक रेहान और मैनेजर फुरकान को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. कल हुए इस अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हो गई थी.
राहुल गांधी ने झारखंड के हजारीबाग में चुनावी रैली को संबोधित किया
हजारीबाग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया कि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों को धान का मूल्य ₹2500 मिलेगा और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा- हमने छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही टाटा कम्पनी से जमीन वापस लेकर किसानों को दे दी. हिंदुस्तान में ऐसा कभी बीजेपी की सरकार ने नहीं किया, ये हमने करके दिखाया है. राहुल गांधी ने महिलाओं के मुद्दे पर भी बोला.